दोस्तों नमस्कार, मैं पवन शर्मा आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत करता हूँ दोस्तों पेट पर बढ़ी हुई चर्बी ना सिर्फ आपकी सुंदरता और आपकी लुक को खराब कर देती है साथ ही ये चर्बी आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद हानिकारक हो सकती है और इससे आपकी सेहत भी खराब होने की पूरी पूरी संभावना बनी रहती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार पेट की बढ़ी हुई चर्बी आपकी आंतों में फैट मॉलिक्यूल्स यानी वर्षा का संचय यानी जमा होने का परिचायक है और इसे डायबिटीज़, हृदय रोग और कई तरह की अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण मान हो जाता है। ऐसे ही गंभीर खतरे से बचाव के लिए सभी लोगों को शरीर में अतिरिक्त वसा के जमाव को कम करने के प्रयास लगातार करते रहना चाहिए।
टीनेजर्स और 20 से 25 वर्ष के युवाओं सहित गृहिणियों और अन्य कामकाजी लोगों को पेट बढ़ने के लक्षण शुरू होते ही इस समस्या पर नियंत्रण पाने के प्रभावी उपाय शुरू कर देने चाहिए। दोस्तों आम तौर पर देखा गया है कि लोगों में एक बार पेट की चर्बी बढ़ने की समस्या हो जाने पर वे कई तरह के प्रयास करते रहते हैं। कुछ लोग बिना विशेषज्ञों की सलाह से व्यायाम शुरू कर देते हैं तो कई अन्य दवाइयों के सेवन से लेकर भूखे रहने या विशेष आहार लेने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आसानी से घर पर ही तैयार होने वाले कुछ ड्रिन्क्स यानी पेय पदार्थ आपके बेली फैट की समस्या सुलझाने में काफी सहायक हो सकते हैं? अगर इनका नियमित सेवन किया जाए और सही लाइफ स्टाइल अपनाई जाए। कम समय में ही आप पेट की अतिरिक्त चर्बी को कम कर सकते हैं। आइये दोस्तों जानते हैं आसानी से बनाए जा सकने वाले इन पेयों को जो बैली फैट समस्याओं में मददगार होते हैं सबसे पहला और आसान उपाय है रोजाना भरपूर मात्रा में शुद्ध जल का सेवन करना। पेट की चर्बी और शरीर का कुल वजन कम करने में खूब सारा पानी पीने की आदत बहुत काम आती है। उम्र के व्यक्ति को कम से कम चार या पांच लीटर पानी पूरे दिन में पीना ही चाहिए।
दूसरा उपाय है कैफीनयुक्त पेय का सेवन। वैसे तो कैफीन का अधिक सेवन दोस्तों सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता मगर कुछ शोधकर्ताओं के अनुसार सीमित मात्रा में कैफीन पेट की चर्बी कम करने में सहायक हो सकता है। क्लिनिकल फिजियोलॉजिकल ऐंड फंक्शनल इमेजिंग नामक जर्नल में प्रकाशित एक शोध में विशेषज्ञों ने पाया है कि हमारी पाचन प्रक्रिया यानी मेटाबॉलिज्म और रक्त प्रवाह को काफी उत्तेजित कर देता है, जिससे वसा या फैट को बर्न करना आसान हो सकता है। संतुलित मात्रा में कैफीन लेने वालों में वजन बढ़ने की आशंका भी इस शोध में कम पाई गई। तीसरा उपाय है ग्रीन टी यानी बड़ी पत्तियों वाली हरी चाय का प्रयोग। वर्षों से ग्रीन टी की चमत्कारी स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
ग्रीन टी में कैटेचिन नामक विशेष ऐंटीऑक्सिडेंट होता है जो शरीर से अतिरिक्त फैट को कम करने में बेहद सहायक है। कैनेडियन फार्मास्यूटिकल जर्नल के अनुसार, नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करने वालों में अन्य लोगों के मुकाबले तेजी से वजन कम होने के प्रमाण मिले हैं। चौथा उपाय है गर्म पानी के साथ नींबू का सेवन सुबह उठकर गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीना पेट की चर्बी से छुटकारा पाने में काफी कारगर हो सकता है। पेट में जमा अतिरिक्त फैट को पिघलाने के साथ ही ये आपकी कैलोरीज़ बर्न करने में भी काफी मदद करता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ नींबू पानी के सेवन को पाचन के लिए भी काफी फायदेमंद मानते हैं। आपको नियमित रूप से इसका खाली पेट सेवन करने की एक आदत बना लेनी चाहिए। इस पेय को और बेहतर बनाने के लिए की। 50 ग्राम हरा धनिया के पत्ते, टहनियों समेत लेकर इसमें 10 से 20 ग्राम अदरक और दो नींबू जिनके सारे बीज निकाले हुए हों। इन तीनों को मिक्सी जार में पीसकर पेस्ट बना लीजिए। एक चम्मच पेस्ट को गुनगुने पानी में डालकर उसमें एक चम्मच शहद भी मिला लें और सुबह शाम खाली पेट इनका सेवन करें। पीने के बाद करीब 2 घंटे तक कुछ ना खाएं। इसके नियमित प्रयोग से कुछ ही दिनों में बैली फैट और वजन में कमी आ जाती है। दोस्तों पेट की चर्बी कम करने के कुछ और बेहद कारगर उपाय मैं आपसे साझा करता हूँ। साबुत मेथी को हल्की आंच पर भून लें। सुबह खाली पेट इसे नियमित रूप से गुनगुने पानी के साथ सेवन करें। मेथी को अगर चबा चबा कर खाये गे तो और जल्द ही असरदार परिणाम मिलेंगे। रोज़मर्रा की जिंदगी में ठंडे पानी की जगह लगातार गुनगुने पानी का सेवन करना, सुबह और शाम की सैर में तेजी से चलना, रात का भोजन या डिनर हल्का रखना, इसे सोने से पहले कम से कम 2 घंटे पहले लेना सकारात्मक आदतें हैं जो अनचाहे फैट को कम करने में बेहद सहायक होती है। सोने से पूर्व गुनगुने पानी के साथ त्रिफला यानी हर्र, बहेड़ा और आंवला का चूर्ण नियमित रूप से लेना भी एक कारगर उपाय है। दोस्तों, अपने आहार में हमें शुगर यानी कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम करने के लगातार प्रयास करने चाहिए, क्योंकि ग्लूकोज और फ्रक्टोज पेट की चर्बी को बढ़ा देते हैं।
दोस्तों हमें अपने भोजन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ानी चाहिए और इसके लिए सोयाबीन, तोफू, पनीर, नट्स और दालों को अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। दोस्तों, विशेषज्ञों के अनुसार दिन का सबसे भरपेट भोजन हमारा सुबह का नाश्ता यानी ब्रेकफस्ट होना चाहिए। इसमें हमें फाइबर रिच फूड जैसे दल या अंडे, ओट्स, जा फल या इनका जूस जरूर शामिल करना चाहिए। दिन के समय सभी कामों को पूरी ऊर्जा से यानी ऐक्टिवली पूरा करना चाहिए। दोस्तों अगर जीवन में ऐसी सवस्थ शैली अपनाएंगे और जरूरत से ज्यादा सुस्ती अपनाने से बचेंगे तो यकीन मानिए एक महीने में चार इंच तक पेट की चर्बी कम करने में आप जरूर सफल होंगे। पदार्थों में अधिक मीठे वाले ड्रिंक्स को बिल्कुल न लें। विशेषकर महिलाओं को खट्टे और नींबू प्रजाति के फलों को और अधिक कैल्शियम वाले पदार्थों की चाय और हेल्थी फैट यानी एचडीएल बढ़ाने वाले भोजन का ही सेवन करना चाहिए। पकाने में सावधानीपूर्वक बदल बदलकर ऐसे कुकिंग ऑइल का इस्तेमाल करें जिनमें अन हेल्थी फैट एलडीएल बढ़ाने वाले तत्व नहीं होने चाहिए। नारियल पानी का नमक चीनी का घोल शरीर में आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करते हैं और चर्बी को पिघलाने में मददगार है।
सब्जियों को मौसम के अनुसार उबालकर हल्का नमक और काली कुछ मिलाकर सूप पीने की आदत भी इसमें बेहद कारगर साबित रोज़ तो ज्यादा देर तक एक ही तरह से लगातार बैठने से बचें, सीधी रखकर ही बैठे या किचन में सभी कार्य करें। सप्ताह में कम से कम 1 दिन निराहार रहकर व्रत करें। भोजन से आधा घंटा पहले भर पेट पानी पिएं। दिन में कुछ समय में बैठे अनुलोम विलोम व कपाल भाती करें। ये भी पेट की चर्बी कम करने में बेहद कारगर उपाय है। भोजन में दही का नियमित सेवन करना भी सहायक होता है क्योंकि ये एक लो कैलोरी फूड है। खाने से पूर्व प्लेट भर कर सलाद खाना भी फायदेमंद होता है। पहले को किसी भी रूप में सेवन करना यानी सब्जी के रूप में या इसके जूस के रूप में लेना आयुर्वेद के अनुसार बहुत ही फायदेमंद बताया गया है। दोस्तों पेट की चर्बी कम करने के लिए सोने से पहले नाभी पर जैतून का तेल लगाना भी एक कारगर उपाय है।
For video tutorial see video posted 👇
दोस्तों पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं तो कुछ व्यायाम भी करना जरूरी है। साथ ही आपको मीठी अधिक तली भुनी और पचाने में गरिष्ठ यानी भारी खाद्य वस्तुओं से परहेज करना भी जरूरी है। फलों का अधिक सेवन करें। रसीले साइट्रस फ्रूट्स खाएं और पानी की अधिक मात्रा शरीर में बनाए रखें। दोस्तों याद रखिये उबलते पानी में कभी भी शहद नहीं मिलाना चाहिए और ना ही शहद वाले पेय को दोबारा गर्म करना चाहिए। पेट की चर्बी कम करने के लिए झुककर पैरों को छूने वाले, पेट के बल, लेटकर किए जाने वाले आसन और व्यायाम और साथ ही अनुलोम विलोम सहित कपालभाति प्राणायाम भी बेहद कारगर क्षेत्र होते है। दोस्तों, आपको मेरी यह वीडियो पसंद आई हो तो इसे लाइक जरूर करे और नोटिफिकेशन बेल आइकन का बटन दबाकर मेरे चैनल को सब्सक्राइब करे। धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं, एक नए विडिओ और एक नए विषय के साथ आप सभी को मेरा नमस्कार।
Comments
Post a Comment