हमारे शरीर का अधिकांश हिस्सा मांसपेशियों से बना हुआ है और हमारी जिंदगी से जुड़ी सभी गतिविधियों को ये मांसपेशियां ही पूरा करने में मदद करती है। हम बच्चे हो, जवान हो या बुजुर्ग हमें कई बार जीवन की आपाधापी के दौरान मांसपेशियों में दर्द या खिंचाव का सामना करना पड़ता है, जिसे आम तौर पर टिशू पेन या क्राइम्स भी कहा जाता है। इस वीडियो में मैं पवन शर्मा आप से हमारे शरीर की मांसपेशियों में अक्सर होने वाले दर्द के कारणों और उन से राहत पाने के आसान घरेलू नुस्खों की जानकारी साझा करूँगा।
दोस्तों मांसपेशियों में खिंचाव के कारणों में शामिल हैं। संक्रमित बासी या मिलावटी खाद्य सामग्री का सेवन करना, भारी वजन उठाना, बिना वार्मअप के हेवी एक्सरसाइज़स जैसे तेजी से दौड़ने और खेल गतिविधियों में भाग लेने या फिर तेजी से देर तक नृत्य करने के कारण बाहरी अंदरूनी चोट लगना। सोते समय से रहने पर गर्दन की गलत स्थिति से आपकी मांसपेशियों में खिंचाव या दर्द यानी क्राइम्स की परेशानी पैदा हो सकती है। चिकित्सा क्षेत्र में टिशू पेन को विभिन्न मांसपेशियों के दर्द के आधार पर अलग अलग नाम दिए गए हैं और उनके कारण बताए गए हैं। गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन आ जाने और आवश्यक लवणों या इलेक्ट्रोलाइट्स का स्तर कम हो जाने से मांसपेशियां दुखने लगती है। देर तक कमर झुकाकर रखने, पैर लटकाकर बैठने या एक ही स्थिति में देर तक बैठे रहने के बाद भी मसल पेन या क्रैप हो जाता है। चोटिल गंभीर रोगों से ग्रस्त या अधिक उम्र वाले लोगों में अक्सर ये समस्या देखने को मिलती है।
अधिक तम्बाकू, धूम्रपान, गुटखा, शराब या ड्रग्स का सेवन करने वालों को स्नायु तंत्र कमजोर हो जाने से उन्हें थोड़ा श्रम करने पर ही मांसपेशियों में दर्द हो जाता है। विटामिन डी, कैल्शियम और विटामिन बी 12 की कमी हो जाने पर भी मसल पेन के साथ ही कंधे, घुटने, एड़ी और कमर का दर्द होता है। इससे डेफिशियेंसी पेन या पोषक तत्वों की कमी वाला दर्द कहते है, जिसे इन तत्वों की पूर्ति करने वाले खाद्य पदार्थों, फलों, सब्जियों और मोटे अनाजों की सहायता से पूरी तरह दूर किया जा सकता है। दोस्तों इन यू नो और अन्य पोषक तत्वों की जानकारी मैं आपको पहले भी अपने विडीओ मैं दे चुका हूँ, जिनके नाम आप डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देख सकते हैं और इन सभी तत्वों के कुछ स्रोत अभी भी मैंने शामिल किए हैं। आइये दोस्तों, अब मैं आपसे कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खों की जानकारी साझा करता हूँ जिनसे आप हर तरह के मांसपेशियों के दर्द से बहुत ही जल्द राहत पा सकते हैं।
पहला उपाय है फिटकरी यानी एल्म और नमक यानी रॉक सॉल्ट का मिश्रण प्रयोग करना। इसे पानी में मिलाकर उबालें जब तक इसका रंग सफेद न हो जाए। पूरा होने के बाद दर्द वाले हिस्से में इस मिश्रण को छोटे तौलियों की सहायता से लगाकर कुछ देर तक रखा जाए तो दर्द में लाभ होता है। दूसरा उपाय है अदरक, सौंठ और मिट्टी को पीसकर बनाए गए चूर्ण का 7 दिन में दो या तीन बार इसे लेने से विशेषकर कंधे, घुटने और कमर जैसे जोड़ों के दर्द में बहुत जल्दी आराम मिल जाता है। अदरक को पीसकर ज़रा सा पानी में इसका लेप बनाकर लगाने से मांसपेशियों का दर्द और सूजन दूर करने में चमत्कारी परिणाम मिलते हैं। एक अन्य प्रयोग है अदरक पीसकर इसे सरसों के तेल में उबाल लें , और दर्द वाले हिस्से में इस तेल की मालिश करने से दर्द में जल्द ही राहत मिल जाएगी।
दोस्तों एक और अनुभूत उपाय है अजवाइन और गुड़ को सरसों के तेल में पकाकर दर्द से प्रभावित हिस्सों में दिन में तीन से चार बार हल्की मालिश करना। इससे भी दर्द में जल्द आराम मिल जाता है। ये उपाय भी जोड़ों सहित गर्दन, सिर और पैरों के दर्द में बेहद कारगर बताया गया है। साधारण नमक को गर्म करके सूती कपड़े में लपेटकर प्रभावित स्थान पर सिकाई करने से भी दर्द में अद्भुत लाभ मिलता है।
पैरों या इसकी ऊपरी हिस्से की मांसपेशियों के दर्द में गर्म पानी में साधारण नमक डालकर इस पानी से सिकाई करने का उपाय भी सदियों से मसल पेन या क्रांप्स का प्रभावी उपाय के रूप में प्रयोग किया जाता है। दोस्तों, गंभीर चोटों और अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों में होने वाले मांसपेशियों के दर्द का उपचार चिकित्सक फिजियोथेरपी या अक्यूप्रेशर से भी प्रभावी तरीके से करते हैं। अगर इन सभी घरेलू उपायों के बाद भी दर्ज बना रहे तो फिर दर्द निवारक दवाएं लेना अंतिम विकल्प होता है। रोजाना दूध में बादाम और हल्दी मिलाकर पीने से भी ना यु तंत्र मजबूत होता है और दर्द और सूजन दूर होती है। दोस्तों आप इन घरेलू नुस्खों से क्रेप्स या मांसपेशियों के दर्द से तेजी से राहत पा सकते हैं। आपको ये विडिओ अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करे और नोटिफिकेशन बेल आइकन का बटन दबाकर मेरे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे। इससे आपको मेरे नए पोस्ट की जानकारी सबसे पहले मिलती रहेगी शुक्रिया दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में एक नए विषय के साथ नमस्कार ।
Copyright ©2023 meaningfulgyan.blogspot.com
Comments
Post a Comment