दोस्तों नमस्कार, मैं पवन शर्मा आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत करता हूँ। आज मैं आपसे जिससे समस्या की जानकारी ताजा करने जा रहा हूँ वो है सर्दी, खांसी और जुकाम जो एक बार किसी को भी घेर लें तो काफी देर तक परेशान करती है। दोस्तों सर्दी, खांसी और जुकाम ज्यादातर मौसम बदलने के साथ ही ऐसे लोगों में ज्यादा होता है जिनको या तो रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया है या फिर ऐसे लोगों में जो विरुद्ध आहार लेते रहते हैं।
या फिर गलत जीवनशैली अपना लेते है दोस्तों, हमें सभी मौसमों का भरपूर आनंद लेना चाहिए। मगर मौसम के अनुसार हमें अपनी वेशभूषा, ड्रेस और फल, सब्जियों और अन्य उचित खाद्य सामग्री का चुनाव भी करते रहना जरूरी है। इसमें की गई लापरवाही कर दी। खांसी, जुकाम और बुखार का मुख्य कारण बन जाती हैं। इनसे गले में दर्द, अवरोध और बेहद परेशान करने वाला फ्लू भी हो सकता है। लोगों में खांसी, बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन, साइनस इन्फेक्शन
एलर्जी या सर्द गर्म एक्सपोज़र, जिसे आमतौर पर हवा या ठंड लगना कहते हैं, इन कारणों से सूखी या बलगम युक्त खांसी हो जाती है। अधिकतर लोग ऐसी किसी भी परेशानी के हो जाने पर डॉक्टर के पास जाना और तेज दवाई खाना नहीं चाहते। आप सभी ऐसे लोगों के लिए दोस्तों इस वीडियो में मैं साझा करूँगा कुछ इसे बेहद कारगर घरेलू नुस्खे जिनके लिए बिना अधिक खर्च किए आपकी रसोई और घर में ही मौजूद वस्तुओं से आपकी सर्दी, खांसी, जुकाम की समस्या का प्रभावी समाधान हो सकता है। तो आइए शुरू करते हैं ये घरेलू नुस्खे।
पहला उपाय है शहद, नींबू और इलायची के मिश्रण का उपयोग। आधा चम्मच शहद में चुटकीभर इलायची पाउडर और कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लीजिए। इस सिरप यानी घोल को दिन में दो से तीन बार सेवन करें। खांसी, जुकाम में काफी राहत मिल जाएगी। दूसरा आसान उपाय है ठंडे पेय और ठंडे पानी का सेवन बंद करके जितना हो सके गर्म पानी ही पिएं। आपके गले में जमा कफ भी घुल जाएगा और जुकाम में भी जल्द राहत मिलेंगे। उपाय है हल्दी वाला दूध दोस्तों हमारे बुजुर्ग भी पीढ़ियों से
घर और रसोई में मौजूद प्राकृतिक और रोजाना इस्तेमाल में होने वाली चीजों को दवाओं के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं। ऐसी ही एक बेहद कारगर रामबाण औषधि है हल्दी जिसे टर मरी किया करक्यूमिन भी कहा जाता है। हल्दी में नैचुरल एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक, एंटी इंफ्लामेट्री यानी सूजन रोधी और अधिकांश प्रकार की खांसी दूर करने के गुण होते हैं। ये प्रबलता से हमारी इम्युनिटी को बढ़ाती है। एक गिलास गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से आपका गला कुछ ही समय में पूरी तरह ठीक हो जाएगा। चौथा उपाय है पानी में कुटा हुआ अदरक अच्छी
उबालें। इसमें लॉन्ग इलायची, दालचीनी और सौंफ का बारीक पिसा हुआ पाउडर भी उबाल लें और इस दौरान कुछ देर तक ढक्कन भी लगाकर रखें। इससे इन सभी जड़ी बूटियों का प्रभाव पाने में बेहतर ढंग से मिश्रित हो जाएगा। इस औषधि युक्त पानी को इसी रूप में या चीनी खान या मिश्री मिलाकर या फिर चाय के रूप में दिन में दो से तीन बार पिएं। सो आज मैं तो ये बेहद स्वादिष्ट होगी ही, इससे आपकी सर्दी, खांसी और नज़ला जुकाम भी चमत्कारी ढंग से समाप्त हो जाएगा। यदि छाती में कफ हो तो भी निकल जायेगा।
गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से खांसी जुकाम में काफी राहत मिलती है। इसके लिए साधारण नमक की जगह काला नमक मिलाना भी बेहतर होता है। पानी में थोड़ी चाय की पत्ती उबालकर ज़रा सी फिटकरी और नमक के साथ गरारे करने से खराब गले का इन्फेक्शन और खांसी जल्दी ही ठीक हो जाते हैं। एक अन्य कारगर उपाय है एक दो चम्मच डॉक्टर्स ब्रैंडी और थोड़ा गर्म पानी मिलाकर रात के समय लेने में रुका काम एकदम ठीक हो जाता है। अपनी चाय में अदरक, तुलसी, काली मिर्च उबालकर पिएं। सर्दी खांसी में बहुत लाभ होगा। अगला उपाय है आंवले का किसी भी रूप में सेवन
मामले का हल या इसके रस के सेवन से शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन सिंह की आपूर्ति हो जाती है, जिससे सर्दी जुकाम दूर करने में फायदा होता है। खांसी जुकाम में दोस्तों आराम देने वाला एक अन्य कारगर उपाय है। अलसी के बीजों को अच्छी तरह पानी में उबालें और उसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर दिन में तीन बार सेवन करें, लाभ होगा। अदरक के टुकड़ों में नमक मिलाकर इन्हें ऐसे ही चबा चबा कर खाने से भी इसका रस गले में इन्फेक्शन मिटाकर खांसी ठीक करता है। दोस्तों
एक अन्य जबरदस्त घरेलू नुस्खा है। 10 ग्राम गेहूं की भूसी, पांच लौंग और थोड़ा सा नमक मिलाकर पानी में उबालें और एक काढ़ा तैयार कर लें। 2 दिन तक इसका 6 घंटे में सेवन करने से जुकाम और खांसी में अद्भुत लाभ होगा। खांसी में आराम दिलाने वाला एक और उपाय बताता हूँ दोस्तों। अनार के रस में थोड़ा अदरक और पीपल का पाउडर मिलाकर लेने से जल्द फायदा होता है। खांसी के साथ बलगम है तो अदरक, लौंग और काली मिर्च का पाउडर थोड़ा देसी घी में गर्म करके सेवन करें।
0.4.52
क्या होगा सर्दी जुकाम में ठंडा पानी, मसालेदार या तला भुना खाने से परहेज करके आपको सूख जाए।
खाने से परहेज करके आपको सूख जाए व गर्म पानी अधिक लेना चाहिए। दोस्तों गाजर का जूस भी चढ़ती जुकाम में फायदेमंद होता है। मगर इसे अधिक ठंडा या बर्फ़ के साथ ना लिया जाए तो दोस्तों गर्म पानी में भाप लेने से भी सर्दी खांसी में बहुत लाभ होता है। बंद नाक खुल जाती हैं, कफ पिघलता है और सांस की नली की सूजन भी कम हो जाती है। गर्म पानी में आपकी ट्री ऑइल, यूकेलिप्टस ऑइल, लेमन ग्रास ऑइल या लॉन्ग का तेल भी डाल सकते हैं। और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। गले की खराश और खांसी दूर करने के लिए उबाली हुई सौंफ का पानी मेथी के बीजों का पानी और भीगे हुए बादाम का सेवन भी काफी फायदेमंद होता है। दोस्तों यह काढ़ा भी आजमाकर देखिए एक पैन में दो तीन गिलास पानी उबलने के लिए रखे। इसमें दो तीन करी पत्ते, चार पांच लौंग से ग्राम अजवाइन, इतनी ही मीठी सौंफ, दालचीनी, ग्रेट किया हुआ अदरक और तीन चार ग्राम काली मिर्च डालें। बाद में इसमें आधा चम्मच काला नमक और थोड़ा सा गुड़ भी मिला लें। रह जाने तक इसे उबालें और फिर ठंडा करके आधा कप काढ़ा दिन में तीन बार से बंद करें।
इन सभी चीजों के चमत्कारी प्रभाव से इतर दी खांसी और जुकाम का पूरा सम सावधान हो जाएगा। दोस्तों खांसी चाहे जैसी भी हो, उसके असरदार इलाज का एक और घरेलू नुस्खा मैं आपसे साझा करने जा रहा हूँ। आप काली मिर्च और लौंग को दो एक के अनुपात में यानी 10 लॉन्ग तो 20 दाने काली मिर्च के मिलाकर कूट लीजिये। चार चम्मच शहद में दो चम्मच अदरक का रस मिलाकर इस मिश्रण में काली मिर्च लॉग और थोड़ी दाल चीनी मिलाकर एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें भी खाने से करीब 2030 मिनट पहले ही इसका सेवन कर लेना है। करीब आधे से एक चम्मच गर्म पानी के साथ फिर देखिए बस तीन चार बार इसे लेने से ही सर्दी, खांसी, जुकाम तब छूमंतर हो जाएंगे तो दोस्तों, इस वीडियो में मैंने बदलते मौसम के साथ और सर्दियों में अक्सर आपको परेशान करने वाले सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या के समाधान से जुड़े कई आसान और घरेलू नुस्खे साझा किए हैं। उम्मीद है आप इनका भरपूर फायदा उठाएंगे। ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों इसे लाइक जरूर करे और नोटिफिकेशन बेल्ल आइकॉन का बटन दबाकर मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें। इससे मेरे नए पोस्ट की जानकारी आपको सबसे पहले मिलती रहेगी, दोस्तों मिलते हैं, एक नए विषय के साथ अगले पोस्ट में नमस्कार।
Comments
Post a Comment