पैरों की सूजन व दर्द की समस्या -
दोस्तो नमस्कार।
मैं पवन शर्मा आप सभी का स्वागत करता है आज की इस भागती दौड़ती जिन्दगी में सब लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने का या तो समय ही नहीं मिलता, या फिर वो जानबूझo कर इसकी ओर से लापरवाह बने रहते इसी के चलते उन्हें छोटी-बडी समस्याओं को सामना करना पड़ता है। आज की इस वीडियो में मैं आपसे ऐसी ही एक समस्या और उससे बचने के घरेलू नुस्खों की जानकारी, साझा करने जा रहे । दोस्तो ये समस्या हमारे पैरों में होने वाली. सूजन और पैरों का दर्द, जो हममें से कई लोगों को अक्सर परेशान करता कई बार तो ये दर्द इतना बढ़ जाता है कि रोजमर्रा के काम करना भी बेहद मुश्किल बना देता है। आम देखा गया है कि सुबह सामान्य हालत होने के बावजूद दोपहर होते में सूजन और भयंकर दर्द लगता है जो हमारे घर, आफिस र बिज़नेस के कार्यों में मुश्किले पैदा कर देता है, दोस्तो इसके बावजूद देखा गया है कि लोग न जाने क्यों लगातार खामोशी से इस समस्या को साधारण मानकर अनदेखा करते रहते हैं और इसके लिए डाक्टर की सलाह या दवा लेना पसन्द नहीं करते है। जबकि ये दर्द और सूजन बाद में चलकर किसी गंभीर बीमारी का कारणमी बन सकते है आईए जानते हैं, पैरों की सूजन और रोज़ाना होने वाले इस के क्या कारण हो सकते है। दोस्तो, पैरों की सूजन एक आम समस्या है जो लोगों की गलत जीवनशैली घोषण की कमी, शारीरिक गतिविधियों की कमी यानि आल सोजन या मोपे और अधिक वाजन की वजह से हो सकती है। इस समस्या के अन्य कारणों में देर तक पैरों पर खड़े रहना, लगातार उंची एड़ीवाले सैन्डल या जूतों का इस्तेमाल, Pregnancy के दौरान शरीर में रक्त' या आयरन की कमी, pre-menstrual यानि माहवारी Syndrome से पूर्व की या बाद की समस्यायें और पैरों में सही ढंग से रक्त का प्रवाह न होने जैसे कारण भी दर्द और सूजन पैदा कर सकते हैं ।
दोस्तो, ज्यादा देर तक पैर लटकर कर बैठ के बाद भी ये समस्या हो सकती है। इसके साथ ही Diabetes, thyroid रोगों से ग्रस्त में भी पैो दर्द और सूजन की समस्या देखी गई है। दोस्तो आइए अब बात करते हैं कुछ ऐसे आसानी से किए जाने वाले उपायों की, जिनसे आप पैरों के दर्द और सूजन से आराम पा सकते हैं।
![]() |
Sendha Namak |
पहला उपायः पैरों की सूजन राहत पाने के लिए एक जबरदस्तू घरेलू उपाय है- सेंधा नमक का उपयो करना। सेंधा नमक में होता है एक बेहद कारगर रसायन Hydrate Ma या पान nesium Sulphate / एक बाल में ये सेधा नमक गर्म जितना तेज़ आप सहन कर सकें, उसमें इसे मिलाकर करीब 10 से 15 मिनट तक एडियो से ऊपरू तक पैरों को डुबो कर रखें। सर्दियो में पानी जल्दी ठण्डा हो जाता तो आप अलग से रहूना हुआ तेज़ गरम पानी 1-2 करके मिलाते रहें जिससे घोडा पैरो को लगातार सेंकू भी मिलता रहेगा रात को सोने से पहले और दिन का काम खत्म के गया ये उपास वाह किया के दर्द और सूजन को कम करने में बेहद कारगर होता।
दूसरा उपाय हमारे घर व रसोई में आसानी से मिलने वाली एक अन्य सामग्री जिसे Baking Soda/ मीठा सोडा या खाने वाला सोडी भी कहा जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम Sodiummm Bicarbonate है। ये लवण Anti in formmatory यानि दर्द व सूजन मिटाने के गुणों से युक्त है और रक्त प्रवाह बढ़ाने सहित पैरों में जमे अनचाहे पदार्थों व पानी को सोखने की क्षमता रखता है। आईए जानते हैं इसे प्रयोग करने का तरीका 2चम्मच
चावल पानी में उबाल लीजिए। दोस्तो फिर इसी पत्नी में 2 चम्मच मिलाए baking soda और एक paste तैयार कर लीजिए गाढ़ा सा। अब इस पेस्ट को रुई या सूती कपड़े की सहयता से पैरों से लगाकर करीब 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। बात को जए और कुछ देर आराम पानी से बाद में दोस्तो पैरों को गर्म से लेट जाएंगे दर्द व सूजन में आप काफी कमी महसूस करेंगे ।
तीसरा उपाय दोस्तों जैतून का तेल व नीबू के रस में भरपूर मात्रा में विटामिन C के अलावा दर्द निवारक और सृजनूरोधी गुण आयुर्वेद में बताए गए हैं। इसके साथ ही दालचीनी भी एक अद्भुत औषधि है जिसका सदियों से अनेक रोगों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें भी antiinflammatory और दर्दनिवारक गुण पाए जाते हैं।
इस उपाय के लिए दोस्तो आप एक चम्मच नीबू का रस लेकर उसमें करीब 1/2 दालचीनी का पाऊडर मिला लें। इसी मिश्रण में एक चम्मच मिलाना है जैतून का तेल और आखिरी चीज है एक चम्मच दूध। सभी को मिलाकर दोस्तो एक पेस्ट त्यार कर लेना है। ये पेस्ट आपको सोने से पहले अच्छी तरह पैरों पर लगाना है और किसी सूती कपड़े से लपेट कर या सूती जुराब पहनकर रात भर के लिए छोड़ देना है। अगर दिन मे ये उपाय करते है तो भी इस मिश्रण को करीब ६ घण्टे तक लगाकर रख बाद में गर्म पानी से खाक कर ले।
दोस्तो पैरों की सूजन व दर्द कम करने में अजमोद की चायु में फायदेमन्द माना गया है पीना भी आयुर्वेद पानी में लौंग, बड़ी इलायची / चाय और अदरक उबाल कर पीने से भी लाभ होता है। ये सभी जड़ी बूटिया Antioxident Agtienflammatory भरपूर है। दोस्तो, पैरों की सूजन कम करने का एक और घरेलू उपाय बताया गया है। फ्रिज में ताजी पत्तागोभी को ठंडा कहने के बाद, उसके पत्तों को पैरों में पट्टी की तरह लपेट ले और करीब आधे चोट बाद खोल लें । सूजन कम हो जाएगी इसी तरह ज्यादा दोड़ने या चलने से आई सूजन व दर्द में ककड़ी या खीरे के उन्हें है माधकर रखने से थोड़ी देर मे सूजन व दर्द में राहत "हैं, पैरों मे प्रवाह महसूस होगी। ये आपकी मांसपेशियों या Tissues को Heal करते हैं । पैरों में रक्त परवाह बढ़ाने के लिए सील गर्म या गुनगुने पानी में फिटकरी मिलाकर कुछ देर तक पैरों को डूबो कर रखें। दोस्तों, पैरों से सुजून व दर्द में लौंग के तेल की मालिश करके गर्म कपड़े को पैरों को लपर लगाने से भी अद्भुत लाभ होता है। थके कर जेबन तेल में हल्दी मिलाकर लगाने से लाभ तो होगा हो, खुजली व जलन में भी राहत मिलती प्याज का रख भी दर्द कम करने के लिए लगा सकते।
![]() |
दोस्तो ये सभी घरेलू उपाय जो मैने आपसे साझा किए हैं, आयुर्वेद यूनानी व अन्य चिकित्सा पद्धतिय में प्राकृतिक चिकित्सा के तहत वर्णित है। आपको सामान्य जानकारी व सलाह के रूप में मैंने इनका संकलन 'आपको इनके प्रयोग से पैरो के रूद व सूजन को मिखने में मदद मिलती है, तो मुझे खुशी होगी। फिर भी इन घरेलू उपायों को किसी चिकित्सा या गंभीर रोग के उपचार का विकल्प समझा जाए। । अधिक जानकारी व मार्गदर्श के लिए विशेषज्ञ या अपने डाक्टर की सलाह से इनका प्रयोग ज्यादा बेहतर होगा।
Also watch this special video published by me.
Comments
Post a Comment